22 दिसंबर को प्रभास की सालार ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी सालार बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करते हुए दिखाई दे रही है यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि मेकर्स सालार की कमाई का फेक डाटा दिखा रहे हैं जबकि हकीकत में सालार का कलेक्शन कुछ और ही है इसके अलावा 'सालार' के टिकट बुकिंग डेटा पर भी यूजर्स सवाल उठा रहे हैं एक यूजर ने लिखा- बिहार के बक्सर में बंद हो चुके थिएटर में सुबह 6 बजे और 7 बजे का शो है यूजर का कहना है कि ये थिएटर 6 साल पहले ही बंद हो चुका है एक यूजर ने लिखा शाम के सभी शो खाली हैं, अचानक देर रात के शो हाउसफुल हो जाते हैं, वो भी वर्किंग डे पर रिपोर्ट के मुताबिक 6 दिनों में सालार ने 295 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है वहीं सालार ने दुनियाभर में अब तक टोटल कमाई 450 करोड़ रुपये की कर ली है