प्रभास की सालार 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है रिलीज से पहले ही सालार का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है फैंस धड़ाधड़ सलारा की एडवांस बुकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं सालार ने प्री टिकट सेल में डंकी को पछाड़ दिया है बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद प्रभास सालार से कमबैक करने वाले हैं प्रभास की सालार ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई की है, आइए जानते हैं आंकड़े सैकनिल्क के अनुसार सालार के अब तक 14 लाख 46 हजार 74 टिकटें बिक चुकी हैं इसी के साथ सालार ने एडवांस बुकिंग में 30.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है उम्मीद है कि ओपनिंग डे पर सालार 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी सालार में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू अहम भूमिका में दिखेंगे