प्रभास की सालार ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार ओपनिंग की है सालार ने वर्ल्डवाइड 175 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर अलग ही रिकॉर्ड कायम किया है सालार का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है लेकिन बहुत से फैंस ऐसे हैं जो टिकट महंगी होने की वजह से इस फिल्म को नहीं देख पा रहे हैं ऐसे में अगर आप हैदराबाद में रहते हैं और काम दाम में फिल्म का मचा लेना चाहते हैं तो इन थिएटर्स में जाएं हैदराबाद के कुछ वैकल्पिक थिएटर में आप 100 रुपये से 175 रुपये में मूवी देख सकते हैं सिकंदराबाद में अंजलि मूवी मैक्स, प्रशांत सिनेमा है इसके अलावा माधापुर में बीआर हाईटेक 70 मिमी और रामा कृष्णा 70 मिमी है शांति थिएटर, नारायणगुडाश्री रामुलु 70 मिमी 4k लेजर, श्री साई राम 70 मिमी ए/सी 4K डॉल्बी एटमॉस साई रंगा 4के और संध्या 35 मिमी जैसे थिएटर्स में कम दाम में सालार देख सकते हैं