प्रभास से कृति सेनन तक, आदिपुरुष स्टार कास्ट ने ली भारी भरकम फीस रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष आने वाली 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभु श्रीराम के रोल लिए प्रभास ने, 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस वसूली है वहीं 'आदिपुरुष' के लिए कृति सेनन ने भी मोटी रकम ली है रिपोर्ट्स के मुताबिक माता सीता वाले रोल के लिए कृति को 3-4 करोड़ रुपये फीस मिली है फिल्म में सैफ अली खान लंकेश यानी रावण का किरदार में दिखेंगे फिल्म के लिए सैफ अली खान को 12 करोड़ रुपये की फीस मिली है सनी सिंह श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण के रोल में होंगे, जिसके लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 1-2 करोड़ रुपये मिले हैं फिल्म आदिपुरुष में देवदत्ता नागे हनुमान जी के किरदार में नजर आएंगे रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में उनके रोल के लिए उन्हें 4-5 करोड़ रुपये मिले हैं