सादगी से मन मोह लेती हैं प्राची देसाई प्राची देसाई के सिंपल लुक्स भी हैं कमाल सिंपल और सोबर है प्राची का स्टाइल उनकी अदाओं के लोग हैं दीवाने प्राची फॉलो करती हैं लेटेस्ट ट्रेंड्स फैंस को पसंद आता है उनका हर लुक ट्रेडिशनल लुक में भी लगती हैं कमाल प्राची की हर तस्वीर खूब पसंद की जाती हैं टीवी पर काम कर चुकी हैं प्राची टीवी से फिल्मों तक का सफर प्राची ने किया है तय रॉक ऑन में आई थीं नजर वेबसीरीज में भी कर चुकीं डेब्यू