प्रज्ञा जायसवाल ने साल 2014 में ‘विराट्टू आई डेगा’ से डेब्यू किया था प्रज्ञा अपनी तस्वीरों के जरिए अपने काम के अपडेट्स देती रहती हैं प्रज्ञा ने बॉलीवुड में ‘टीटू एमबीए’ नाम की फिल्म से एंट्री की थी फिल्म 'अंतिम' प्रज्ञा सलमान के साथ नज़र आई थीं इस फिल्म में सलमान पुलिस के किरदार में दिखाई दिए थे उनकी इस मुस्कुराहट के लाखों दिवाने हैं प्रज्ञा जायसवाल साउथ इंडस्ट्री की स्टार हैं तेलुगू में उनकी कई फिल्मों हिट हो चुकी हैं उनकी सुपरहिट तेलगु फिल्मों में मिर्ची बॉय, फेंस, गुट्रोडु, नक्षत्रंम, जय जानकी नायक शामिल हैं हर फोटो में ढाती हैं कहर