इंडोनेशिया में मुसलमानों की एक बड़ी आबादी है

यहां कई सारे हिंदू मंदिर देखने को मिलते हैं

प्रमबनन मंदिर दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर में से एक है

स्थानीय भाषा में इसे रोरो जोंग्गरंग मंदिर कहा जाता है

यह इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत में स्थित है

इसका निर्माण 9वीं शताब्दी में हुआ था

इस मंदिर को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है

इसमें प्रमुख रूप से तीन मंदिर हैं

ये ब्रह्मा, विष्णु और शिव को समर्पित है

एक समय पर यहां कुल 240 छोटे व बड़े मंदिर थे