अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं



22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामभक्तों ने रामलला के लिए बहुत कुछ भेंट किया



इनमें गुजरात के डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल की भी चर्चा है. मुकेश पटेल ने रामलला को सोने और हीरे का मुकुट भेंट किया है, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है



मुकुट का वजन 6 किलो है. सोने से बने इस मुकुट में अलग साइज के हीरे,मोती, नीलम और माणिक्य जैसे रत्न जड़े हुए हैं



विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय खजांची दिनेश नावडिया ने बताया कि मुकेश पटेल ने पहले रामलला को आभूषण भेंट करने का सोचा था



मुकेश पटेल ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक हैं. उनकी यह लैब गुजरात के सूरत शहर में है



दिनेश नावडिया ने बताया कि मुकुट बनाने के लिए कंपनी के दो कर्मचारियों को रामलला की मूर्ति का माप लेने अयोध्या भेजा गया था



मुकेश पटेल ने अपने पूरे परिवार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पहले अयोध्या जाकर श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को भगवान राम के लिए मुकुट भेंट किया



प्राण-प्रतिष्ठा के समय रामलला ने जो मुकुट धारण किया था वह लखनऊ के हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स ने बनाया है



रामलला के मुकुट में हीरे, पन्ना और माणिक्य जैसे अन्य कीमती रत्न जड़े हैं. आभूषणों में सूर्यवंश के चिन्ह के तौर पर सूर्य का प्रतीक बनाया गया है