भारत के हर राज्य में आपको पेड़-पोधों अवश्य नजर आएंगे

पेड़-पोधों के संरक्षण के लिए सरकार नियम भी बनाती हैं

रिटरमेंट के बाद अक्सर विधवा पेंशन या वृद्धा पेंशन मिलती है

लेकिन हरियाणा राज्य में वृद्ध पेड़ो के लिए भी पेंशन दी जाती है

ये ऐसा करने वाला भारत एकमात्र राज्य है

बूढ़े पेड़ 75 साल से ज्यादा उम्र वाले माने गए हैं

इन पेड़ों को हरियाणा सरकार प्राणवायु देवता स्कीम के तहत सालाना पेंशन देती है

इस योजना की घोषणा हरियाणा सरकार ने 5 जून 2021 को की थी

इस योजना के तहत बुजुर्ग पेड़ों के सालाना 2500 रुपये पेंशन दी जाती है

बाद में इस राशि को बढ़ा कर 2750 रुपये किया गया