प्रतीक सहजपाल एक टीवी एक्टर, मॉडल, फिटनेस ट्रेनर और एथलीट हैं प्रतीक MTV लव स्कूल सीजन 3 के बाद लोगों की नजरों में आए थे प्रतीक को बिग बॉस ओटीटी सीजन में भी देखा गया सभी कंटेस्टेंट में से प्रतीक सबसे दमदार कंटेस्टेंट साबित हुए प्रतीक सहजपाल ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है प्रतीक को बचपन से ही फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा है अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी प्रतीक एकता कपूर की वेब सीरीज ‘बेबाक’ में भी नज़र आ चुके हैं MTV रियलिटी शो रोडीज़ एक्सट्रीम के लिए भी ऑडिशन दिया था प्रतीक सहजपाल बिग बॉस ओटीटी के फाइनल तक पहुंचे थे