आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महासागरों का संगम भी भारत में ही होता है

नदियों का संगम एक और जहां कुभ नगरी प्रयागराज में होती है

वहीं, यहां गंगा-यमुना और सरस्वती नदियां आकर आपस में मिलती है

इसी वजह से यहां कुंभ-अर्घकुंभ लगता है

भारत के दक्षिण छोर पर बसा कन्याकुमारी में तीन समुद्रों का संगम होता है

यहां बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिन्द महासागर का मिलन होता है

इस स्थान को त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है

कन्याकुमारी कला और सांस्कृति का पुराना गढ़ है ये बेहद शांत शहर है

इस शहर का नाम देवी कन्या कुमारी के नाम पर पड़ा है जिन्हें भगवान कृष्ण की बहन माना गया है.

कन्या कुमारी भारत के सबसे दक्षिण ओर समुद्र तट पर बसा एक शहर है