कीडगंज मोहल्ला सबसे भूतिया जगहों में से एक है लोग कहते हैं कि सूरज ढलते ही एक चुड़ैल आधी रात को घूमने लगती है कहा जाता है कि चुड़ैल रात में लोगों से लिफ्ट मांगती है स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि चुड़ैल ने कई लोगों की जान भी ली है शाम होते ही लोग यहां जाने से डरते हैं भूत बंगला प्रयागराज के राजापुर में मौजूद एक प्राचीन बंगला है यहां के लोग इस बंगला को भूत बंगला कहते हैं लोगों का कहना है कि यह अब भूत-प्रेत का घर है रात में इस बंगला से अजीबो-गरीब आवाज आती है पुराना हो चुका यह बंगला अब देखने में काफी डरावना लगता है