आईवीएफ गर्भधारण करने की एक सरल प्रक्रिया है

इसमें आपको ज्यादा शारीरिक पेन की समस्या नहीं होती है

लेकिन इस ट्रीटमेंट की सफलता की संभावनाएं 50 प्रतिशत होती हैं

आईवीएफ कराने में करीब डेढ़ से दो लाख रुपए का खर्च आता है

महिला में एग कम बनने की दिक्कत में ही IVF किया जाता है

या फिर पुरुष में शुक्राणुओं की गुणवत्ता सही ना होने पर किया जाता है

गर्भधारण में समस्या होने पर IVF करने की सलाह दी जाती है

पहले आईयूआई प्रक्रिया अपनाई जाती है

जिसमें पति के शुक्राणुओं को पत्नी के गर्भाश्य की थैली में रखते हैं

अगर यह प्रक्रिया भी सफल नहीं होती है तब आईवीएफ किया जाता है