महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा गर्मी लगती है. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की शरीर में खून की मात्रा बढ़ जाती है. जिससे खून की नसें फैलकर सतह तक आ जाती है. जिसकी वजह से महिलाओं को गर्मी ज्यादा लगती है. एस्ट्रोजन में उतार चढ़ाव आने के कारण भी गर्मी लग सकती है. ब्लड प्रेशर के कारण भी ऐसा होता है. मेटाबॉलिज्म बढ़ने की वजह से शरीर का तापमान बढ़ जाता है. स्ट्रेस भी गर्मी ज्यादा लगने की एक वजह हो सकती है. शरीर में पानी की कमी से भी गर्मी लगती है. अधिक वजन बढ़ने से भी गर्मी लगती है.