दीपिका कक्कड़ बेशक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं, लेकिन उनकी पहली शादी बहुत जल्द टूट गई थी दीपिका इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं दीपिका कक्कड़ ने 2018 में शोएब इब्राहिम से शादी की थी मालूम हो शोएब से शादी से पहले दीपिका ने रौनक सैमसन से शादी की थी दीपिका के पहले पति पेशे से पायलट शे अपनी पहली शादी में दीपिका तनावपूर्ण जिंदगी जिया करती थीं दीपिका ने रौनक से 2011 में शादी की थी और चार साल बाद दोनों अलग भी हो गए 2015 में दीपिका ने तलाक लिया और पूरी तरह से अपने काम पर ध्यान देने लगीं ससुराल सिमर का सेट पर ही दीपिका की मुलाकात शोएब से हुई थी शोएब से शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म तक बदल लिया और मुस्लिम बन गईं