प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है प्रीति बेशक अब फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं प्रीति जिंटा ने जीन गुडएनफ संग शादी की है और मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं लेकिन उससे पहले नेस वाडिया के संग प्रीति रिलेशनशिप में थीं 2005 में प्रीति और वाडिया की मुलाकात हुई थी दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया 2008 में प्रीति और नेस आइपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के भागीदार बने और 2009 में ब्रेकअप की खबरें छा गईं रिपोर्ट कि मानें तो नेस की मां मौरीन को प्रीति पसंद नहीं थीं एक बार तो मौरीन ने यहां तक कह दिया था उनका बेटा प्रीति से शादी करे या जेब्रा से उन्हें फर्क नहीं पड़ता 2014 में प्रीति ने नेस पर मोलेस्टेशन, उन्हें अब्यूज करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था