90's के दशक की प्रीति ज़िंटा आज भी करोड़ों दिलों की धड़कन हैं प्रीति ज़िंटा को हाल ही में मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया प्रीति ज़िंटा ने हाफ स्लीव व्हाइट टी-शर्ट पहनी है टी-शर्ट पर आप कार्टून करैक्टर प्रिंटेड देख सकते हैं व्हाइट टी-शर्ट के साथ प्रीति ने ब्लैक पैंट पहनी है ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट के साथ प्रीति ने व्हाइट शूज कैरी किए हैं प्रीति ने अपने लुक को ओवरसाइज्ड गॉगल्स के साथ कंप्लीट किया ओपन हेयर लुक प्रीति पर काफी जंच रहा है प्रीति ने कैमरे को देख मुस्कुराते हुए पोज दिए फैंस को प्रीति का यह लुक बेहद पसंद आया