जरूरत की चीजों को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता होती है,



और इसके लिए हर इंसान रात दिन मेहनत करता है.



मेहनत के साथ-साथ कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.



मां लक्ष्मी की कृपा कई बार मां लक्ष्मी के नाराज,



होने के कारण घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.



वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज ने



मां लक्ष्मी के नाराज होने के कुछ वजह बताए हैं.



प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, जिस घर में स्त्री



हमेशा क्रोधित रहती है, उस घर में मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं.



प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि घर में



घड़ी को कभी बंद नहीं रखना चाहिए.



प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, रात में झूठे बर्तन को



रखकर सो जाना भी अच्छा नहीं होता है.