प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन लाखों-करोड़ों लोग सुनते हैं. प्रेमानंद जी महाराज, उत्तर प्रदेश के वृंदावन में रहते हैं. वह राधारानी के भजन करते हैं और जीवन से जुड़े कई आम पहलुओं पर खुलकर चर्चा करते हैं. महाराज ने बताया कि 10 बार भी राधा नाम लेने से हमेशा आपके साथ रहेगा राधा नाम लेने से आप जीवन में हमेशा के लिए तृप्त हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि हमेशा राधा नाम का चिंतन करना चाहिए. जो भी भक्त राधा का नाम लेते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है. राधा नाम से तो स्वयं ठाकुर जी बिक जाते हैं, तो बाकी क्या है. राधा नाम जप से आप प्रिया प्रीतम राधा जी के शरण में रहेंगे.