बनारस के घाटों पर भव्य रूप में देव दीपावली का आयोजन होता है



इसे देखने के लिए दूर-दराज से पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं



इस बार 27 नवंबर को देव दीपावली मनाया जाएगा



हजारों लाखों जगमग दीपों से रोशन होने वाले बनारस के घाटों पर इस बार लेजर लाइट शो की भी तैयारी है



इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर भी विशेष सजावट लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे



देव दीपावली के दिन बनारस के सभी 84 घाट दियों की रोशनी से जगमग रहते हैं



अलग-अलग घाटों पर विभिन्न आकृतियों और रंगोली के माध्यम से भी खास सजावट की जाती है



इस बार 27 नवंबर को आयोजित होने वाले देव दीपावली पर लेजर लाइट शो का भी आयोजन किया जाएगा



काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वारा भैरव घाट पर भी विशेष सजावट की जाएगी, जिसमें काशी के प्राचीनतम इतिहास का वर्णन होगा



दूर दराज के साथ-साथ स्थानीय लोग भी गंगा की लहरों के बीच से बनारस के घाटों की देव दीपावली को देखना काफी पसंद करते हैं