ब्राइडल स्किन केयर रुटीन फॉलो करना जरूरी है इससे आपकी त्वचा आपके बिग डे पर बेस्ट दिखेगी आइए आपको बताते हैं कि ब्राइडल स्किन केयर रुटीन कैसे करें अपनी स्किन का टाइप जानना जरूरी है स्किन को जेंटल क्लींज़र के इस्तेमाल से साफ करें हर रोज़ अपना चेहरा दो बार धोएं, सुबह और शाम रेगुलरली एक्सफॉलिएट करें स्किन को हाईड्रेट और मॉइस्चुराइज़ करें स्पेसिफिक स्किन कंसर्न्स का ध्यान रखें सनस्क्रीन का इस्तेमाल रोज़ाना करें