बैक्टीरिया के चलते पेट में गैस बनती है. पेट में दो तरह के बैक्टीरिया होते हैं.

Image Source: Pexels

पेट में गुड बैक्टीरिया और बैड बैक्टीरिया होते हैं.

Image Source: Pexels

सामान्य स्थिति में गुड बैक्टीरिया सही मात्रा में गैस पार्टिकल बनाते हैं.

Image Source: Pexels

गुड बैक्टीरिया पेट में गए खाने को तोड़ कर पचाने का काम करता है.

Image Source: Pexels

कुछ फूड और ड्रिंक्स गैस बनने के दर को बढ़ा देते है.

Image Source: Pexels

जिसके चलते छोटी आंत फूल जाती है और पेट में दर्द होने लगता है.

पाचन तंत्र मजबूत नहीं होने के कारण कब्ज की समस्या होती है.



Image Source: Pexels

गैस की समस्या हो तो दूध, प्याज, मूली, बैंगन और खीरा नहीं खाना चाहिए.

Image Source: Pexels

राजमा, अरबी, खट्टे फल, चाय, कॉफी और सोडा खाने से गैस की समस्या बढ़ जाती है.

पेट में ज्यादा गैस बनने की वजह से अपच, मितली, दर्द-ऐंठन की समस्या हो सकती है.



एक स्वस्थ आदमी दिन भर में 14 से 20 बार गैस पास करता है.



Image Source: Pexels

खाए हुए फूड गैस बनाने की दर को बढ़ा देते हैं. तब पेट में दिक्कत होती है.