हवाई जहाज को देखकर लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं क्या आपको पता है इसकी कीमत कितनी होती है हवाई जहाज की कोई फिक्स कीमत नहीं होती है उसमें लगाए गए इक्विपमेंट, सुविधाओं पर उसका दाम निर्भर करता है बोइंग कंपनी के विमानों की कीमत ज्यादा होती है B-2 स्पिरिट विमान की कीमत 737 मिलियन डॉलर है गल्फस्ट्रीम IV विमान की कीमत 38 मिलियन डॉलर है फाइनेंसिस ऑनलाइन वेबसाइट ने ये जानकारी दी है सबसे अत्याधुनिक विमान अमेरिका के माने जाते हैं बहुत से लोग प्राइवेट विमान भी खरीदते हैं