15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री ही क्यों फहराते हैं तिरंगा?



2023 में भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है



हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री ही फहराएंगे लाल किले पर तिरंगा



15 अगस्त को ध्वजारोहण का तरीका होता है खास



राष्ट्रीय ध्वज को नीचे बांधकर रस्सी से ऊपर ले जाकर फहराया जाता है



आजादी के वक्त 15 अगस्त 1947 तक राष्ट्रपति ने नहीं संभाला था अपना पद



इसलिए तत्कालीन PM जवाहर लाल नेहरू ने फहराया था पहली बार तिरंगा



तब से चली आ रही है ये परंपरा, PM हर साल स्वतंत्रता दिवस पर करते हैं ध्वजारोहण



26 जनवरी पर देश के राष्ट्रपति कर्तव्यपथ पर फहराते हैं तिरंगा



देश का संवैधानिक प्रमुख होता है राष्ट्रपति, इसलिए 26 जनवरी को वो करते हैं ध्वजारोहण