हिंदू धर्म सिद्धांतों अनुसार मनुष्य की भौतिक पहचान उसके नाम से ही होती है. नाम से किसी व्यक्ति के आंतरिक गुणों और व्यवहार का भी पता चलता है. नाम ना सिर्फ किसी व्यक्ति की पहचान होती है बल्कि इसका प्रभाव व्यक्तित्व, स्वभाव और भविष्य पर भी पड़ता है. हिंदू धर्म में नाम रखने के लिए नामाकरण संस्कार का विधान है. इसका वर्णन कई वेद-पुराणों में भी है. बात करें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की तो, उनके नाम की चर्चा देश-विदेश तक है. राजनीतिक विचारधारा से लोग भिन्न हो सकते हैं. लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि प्रधानमंत्री आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से ओत-प्रोत हैं. पीएम मोदी के काम के साथ ही उनका नाम भी लोगों को प्रभावित करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के नाम का अर्थ क्या है? नरेंद्र शब्द का अर्थ नरेंद्र = नर+इंद्र = ‘लोगों के शासक’. दामोदर दास का अर्थ दामोदरदास = कृष्ण के भक्त ‘दास’