अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक है वहीं, भगवान राम को लेकर कई भजन सामने आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर इन भजनों की तारीफ की है सबसे पहले प्रधानमंत्री ने स्वाति मिश्रा के भजन की तारीफ की स्वाति मिश्रा ने बेहद ही खूबसूरत राम आयेंगे भजन गाया है वहीं, प्रधानमंत्री ने x पर पोस्ट करके एक और भजन को खूब सराहा इस भजन को जुबिन नॉटियाल ने गाया है जुबिन नॉटियाल के इस गीत का नाम है- मेरे घर राम आए हैं वहीं, इस गाने की फीमेल सिंगर पायल देव हैं मनोज मुंतशिर भी इस गाने से जुड़े हुए हैं