बिग बॉस 16 की शुरुआत आज रात से हो रही है, जिसमें एंट्री लेंगी प्रियंका चाहर चौधरी प्रियंका चाहर चौधरी को टीवी सीरियल 'उडारियां' से मिला फेम बिग बॉस में 'उडारियां' सीरियल के एक्टर्स प्रियंका और अंकित गुप्ता साथ नजर आने वाले है सीरियल 'उडारियां' में प्रियंका और अंकित की केमिस्ट्री की वजह से यह दोनों खूब चर्चा में रहते हैं प्रियंका चाहर चौधरी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं अब देखना यह है कि प्रियंका बिग बॉस के घर कौन से अंदाज में नजर आएंगी प्रियंका ने सीरियल ‘उडारियां' में तेजो संधू का किरदार निभाया है कई पंजाबी सांग में लगा चुकी हैं ग्लैमर का तड़का बिग बॉस शो की थीम इस बार सर्कस रखी गई है बिग बॉस 16 में हर बार की तरह इस बार भी नया अंदाज देखने को मिलेगा