प्रियंका चोपड़ा अब बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बना चुकी हैं प्रियंका शादी के बाद से अमेरिका शिफ्ट हो गईं अमेरिका में प्रियंका अपने पति निक जोनस संग आलीशान घर में रहती हैं प्रियंका के इस घर का टेरेस भी बेहद शानदार है प्रियंका का ये घर अमेरिका के लॉस एंजेलिस में है निक- प्रियंका के इस घर की कीमत 144 करोड़ रुपये बताई जाती है घर में प्रियंका ने भगवान शिव का मंदिर भी बनाया हुआ है घर में एक शानदार स्वमिंग पूल भी है घर में शानदार फर्नीचर देखने को मिलता है प्रियंका और निक अक्सर सोशल मीडिया पर घर की झलक शेयर करते रहते हैं