प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जोड़ी ने मेट गाला में लगाए चार चांद
प्रियंका निक दोनों ही एक दूजे संग ट्विनिंग करते नजर आए
प्रियंका चोपड़ा ने इवेंट में ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट स्टाइलिश गाउन कैरी की
वहीं निक जोनस ने ब्लैक व्हाइट पैंट सूट कैरी किया
कपल के लुक ने फैंस का ध्यान खींच लिया
सोशल मीडिया पर प्रियंका निक की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं
फैंस को एक्ट्रेस का लुक सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है
प्रियंका ने मेट गाला में डिजाइनर वैलेंटिनो का डिज़ाइनर गाउन पहना
साथ ही लुक कम्पलीट करने के लिए एक्ट्रेस ने डायमंड नैकलेस कैरी किया
प्रियंका निक की जोड़ी फैंस को खूब इंस्पायर करती हैं