मेट गाला 2023 का आगाज हो चुका है जिसमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपने अपीयरेंस से चार चांद लगा दिया निक जोनास ने हाल ही में प्री- मेट की दो तस्वीरें शेयर की हैं पहली तस्वीर में निक अपनी वाइफ प्रियंका के संग रोमांटिक होते दिखे वहीं दूसरी तस्वीर में निक अपनी प्रिंसेज मालती मैरी के संग टाइम स्पेंड करते दिखे ऐसे में फैंस प्रियंका और निक को छोड़ उनकी लाडली पर प्यार बरसाते दिखे प्रियंका और निक की बेटी मालती बेहद ही क्य़ूट हैं, ऐसे में फैंस उनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं गाला इवेंट के दौरान प्रियंका के लिए निक का केयरिंग नेचर भी देखने को मिला प्रियंका इस मेट गाला इवेंट में पति निक जोनास के संग ब्लैक ट्विनिंग करती दिखीं मेट गाला के कार्पेट पर प्रियंका पति के हाथों में हाथ डाले पहुंची इवेंट के दौरान प्रियंका ने जमकर पोज दिए