प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहचानी जाती हैं

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रिंयका चोपड़ा ने ऑटोबायोग्राफी अनफिनिश्ड लिखी है

इस किताब में एक किस्सा तब का है, जब वह 10 क्लास में थीं

अपनी हाईस्कूलिंग के दिनों में प्रियंका अमेरिका में अपनी मौसी के घर रह रहीं थीं

उस समय प्रियंका का एक बॉब नाम का ब्वॉयफ्रेंड था

मौसी के बाहर जाने पर एक दिन बॉब प्रियंका से मिलने उनके घर पर आया

प्रियंका और बॉब हाथों में हाथ डाले सोफे पर बैठकर टीवी देख रहे थे

तभी अचानक प्रियंका की मौसी आ गईं और पीसी ने बॉब को अलमारी में छुपा दिया

प्रियंका की मौसी को लगा कि कुछ तो गड़बड़ है और उन्होंने अलमारी खोलने के लिए कहा

प्रियंका ने डर से कांपते हुए अलमारी खोली और मौसी को सामने बॉब मिल गया

मौसी ने तुरंत पीसी की मम्मी को फोन लगाया और शिकायत कर दी

इसके बाद प्रियंका चोपड़ा को वापस इंडिया बुला लिया गया

आज पीसी लॉस एंजेलिस में अपने पति के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं