प्रियंका चोपड़ा आज दुनिया भर में काफी फेमस हैं एक्टिंग के साथ फैशन गेम में भी प्रियंका अव्वल नंबर पर हैं हाल ही में जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी में प्रियंका के लुक ने लोगों का ध्यान खींचा प्रियंका ओपनिंग सेरेमनी में लाइट ग्रीन कलर की सीक्विन्स साड़ी में नजर आईं साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस वेलवेट ब्लाउज पेयर किया जेवेलरी में उन्होंने एक एलिगेंट नेकलेस के साथ मैचिंग एअर्रिंग्स भी कैरी किये बालों को स्ट्रेट और खुला रख मेकअप बिलकुल कम रखा साड़ी में प्रियंका ने जमकर पोज दिए फैंस को प्रियंका का ये लुक काफी पसंद आया प्रियंका का ये लुक इस फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है