बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं हैं जिनके खुद के ब्यूटी और मेकअप ब्रांड हैं साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा का खुद का '9 स्किन'ब्यूटी ब्रांड है इससे वह मोटी कमाई करती हैं दीपिका पादुकोण ने ब्यूटी ब्रांड 82 डिग्री ईस्ट लॉन्च किया है इस ब्रांड के पास आयल बेस्ड सनस्क्रीन से लेकर लोशन,सीरम,फेस मास्क सब उपलब्ध है कृति सेनन ने पिछले साल ही अपना ब्यूटी ब्रांड हाईफन लॉन्च किया था कैटरीना कैफ Kay Beauty की मालकिन हैं इस ब्रांड के तहत काजल,लिपस्टिक से लेकर फाउंडेशन, आईशैडो पैलेट, जैसी तमाम चीजें खरीद सकती हैं सोनाक्षी सिन्हा SoEzi नाम का ब्रांड चलाती हैं प्रियंका चोपड़ा का अपना हेयर केयर ब्रांड एनोमली है