प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा अक्सर अपने दामाद की तारीफ करती रहती हैं फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में एक बार फिर उन्होंने अपने जमाई राजा की तारीफ की है मधु ने कहा कि मैं वाकई उन्हें प्यार और सम्मान करती हूं वह लविंग और रिस्पेक्टफुल जमाई हैं हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और हर चीज डिस्कस करते हैं निक भले ही विदेशी हैं लेकिन मैंने उनमें एक फैमिली मैन देखा है प्रियंका और निक प्रोफेशनली भी एक-दूसरे का बहुत अच्छे से सपोर्ट करते हैं प्रियंका किसी काम से बाहर जाती हैं तो वो मालती का ख्याल रखते हैं हम निक को पाकर खुश हैं और अब मैं काफी फ्री महसूस करती हूं