इस दौरान पावर कपल प्रियंका और निक जोनास ने भी उद्घाटन में शामिल हुए
दोनों कपल अपने ग्लैमरस आउटफिट्स में बेहद शानदार लग रहे थे
क्रीम कलर के गाउन और शीयर केप में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही हैं
गाउन के साथ प्रियंका ने डायमंड ब्रेसलेट पहना हुआ था
इयररिंग्स,मिनिमल मेकअप और हेयर बन किया हुआ था
वहीं निक जोनस ब्लैक ब्लेजर,ट्राउजर और ब्लैक टी-शर्ट में हैंडसम लग रहे थे
हाथों में हाथ डालें दोनों कपल ने इवेंट में एंट्री करने नजर आए थे
दोनों कपल पैपराजी को बेहतरीन पोज देते नजर आए
दोनों कपल अपने शानदार लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया था