अनोखे अंदाज में प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग मनाया बेटी मालती मैरी का बर्थडे प्रियंका और उनके पति निक जोनस हमेशा सुर्खियों में रहते हैं प्रियंका-निक की बेटी मालती बीते दो दिन पहले यानी की 15 जनवरी को कपल की प्रिंसेस दो साल की हुई हैं दोनों ने अपनी बेटी का बर्थडे खास तरीके से सेलिब्रेट किया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है कपल लॉस एंजिल्स के एक बीच पर मालती का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए बर्थडे में निक के भाई और कुछ खास दोस्त भी दिखाई दिए हैं जो मालती के साथ खेलते हुए नजर आए मालती रेड ड्रेस में अपने पापा संग क्यूट अंदाज में खेलती दिखी इस दौरान मालती ने बेहद प्यारा सा प्रिंसेस हेड बैंड और साथ में सनग्लास भी लगाया था