'किराए की कोख' वाले तानों पर छलका प्रियंका चोपड़ा का दर्द
प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती मैरी के जन्म के बाद से ही चर्चा में हैं
प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में निक जोनस से शादी की थी
पिछले साल यानी 2021 में उन्होंने सरोगेसी के जरिए बेटी का स्वागत किया
इसके बाद उन्होंने किराए पर कोख वाले खूब ताने झेले
इसके अलावा उनपर सरोगेट के जरिए रेडी मेड बेबी लेने के आरोप लगे थे
हाल ही में प्रियंका ने बेटी के साथ फोटोशूट कराया है
एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सरोगेसी पर खुलकर बात की है
प्रियंका ने कहा कि उन्होंने अपनी भावनाएं छिपाने के लिए खुद को मजबूत बनाया है
प्रियंका ने खुलासा किया कि उनके साथ काफी मेडिकल कॉम्पलिकेशनंस भी थे