आप हमसे हमारी जिंदगी मांग लेते हम आपको खुशी-खुशी दे देते...पर आपने तो हमसे हमारा गुरूर ही छीन लिया जो चीज किस्मत में नहीं होती... वो ढूंढ़ने से भी नहीं मिलती पता नहीं तुम कौन से जमाने से ट्रांसपोर्ट हो कर आए हो उस इंतजार से क्या गिला जो तेरे दीदार पर खत्म हो सपने जब टूटते हैं...उनकी गूंज का असर बहुत गहरा होता है कभी किसी को इतना भी मत डराओ की डर ही खत्म हो जाए बीते दिन भूलने के लिए होते हैं, याद रखने के लिए नहीं यहाँ के नौकर, मालिकों से ज़्यादा वफ़ादार है इंडियन आदमी जहां भी रहे, कुछ भी करे, हमेशा इंडियन ही रहेगा