प्रियंका चोपड़ा के इस लुक ने जीत लिया था दिल रेड एंड गोल्डन साड़ी में इस तरह से सजी थी शिल्पा शेट्टी जेनेलिया का लुक भी परफेक्ट करवा चौथ लुक है रवीना टंडन ने रेड सूट पहकर की थी पूजा बिपाशा बसु ने रेड और ओरेंज कॉम्बिनेशन में पहना सूट करवा चौथ पर पति के साथ इठलाती दिखीं थी प्रियंका शिल्पा शेट्टी का अंदाज हमेशा ही होता है खूबसूरत दिव्या खोसला कुमार ने भी रेड सूट में ढाया कहर काजोल के प्लेन रेड शिफॉन साड़ी ने लूट लिया सबका दिल बंधनी के प्रिंट वाली साड़ी पहन इस तरह दिखीं मीरा राजपूत