सोफी टर्नर ने वैनिटी फेयर ऑस्कर में खूब लाइमलाइट बटोरी सोफी टर्नर ने इस इवेंट में कटआउट नेकलाइन ड्रेस पहनी थी इवेंट में सोफी टर्नर अपने पति जो जोनास संग पहुंची सोफी टर्नर ने शीर ब्लैक कैप ड्रेस पहनी थी, जिसके नीचे एक मीनी ड्रेस थी जो जोनास और सोफी टर्नर दोनों ही ब्लैक में ट्विनिंग करते दिखे सोफी टर्नर ने इस इवेंट में Louis Vuitton का आउटफिट पहना था इवेंट के दौरान कपल ने जमकर कैमरे के सामने पोज दिए अपने लुक को सोफी ने स्ट्रेट ओपन हेयर और स्मोकी आई मेकअप के संग पूरा किया सोफी और जो ने एक दूसरे को 2016 में डेट करना शुरू किया था 2019 मई में इस कपल ने शादी कर ली थी