प्रियंका चोपड़ा बेशक आज करोड़ों लोगों की इंस्पिरेशन हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें टॉयलेट तक में बैठकर चिप्स खाना पड़ता था दरअसल पढ़ाई के लिए 13 साल की उम्र में प्रियंका बोस्टन चली गई थीं प्रियंका ने बताया 13 साल की उम्र में उनका यूएस में होना बड़ा कल्चर-शॉक था प्रियंका ने बताया कि वो किसी कैफेटेरिया में नहीं जाया करती थीं क्योंकि प्रियंका को लाइन में कैसे खड़े होते हैं पता नहीं था प्रियंका को पता नहीं था पैमेंट कैसे करते हैं और परोसे खाने को लेकर कैसे जाते हैं प्रियंका ने कहा कि वो बेवकूफ की तरह नहीं दिखना चाहती थी ऐसे में वो वेंडिग मशीन से चिप्स से खरीदती थीं चिप्स लेकर वो टॉयलेट में बैठकर उसे खाया करती थीं प्रियंका ने अपने तीन साल वहां ऐसे ही गुजारे