विटामिन-सी सीरम लगाने से फाइन लाइन्स, रिकंल्स, डार्क स्पॉट्स और डलनेस दूर होती है इसे रेगुलर फेस अप्लाई करने से स्किन टोन क्लियर और त्वचा मुलायम हो जाती है लेकिन हर की स्किन पर विटामिन-सी सीरम अप्लाई नहीं करनी चाहिए एक्सपर्ट की मानें तो हाईपरसेंसिटिव स्किन के लिए विटामिन-सी सीरम सही नहीं होता इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए नाजुक त्वचा वालों को भी विटामिन-सी सीरम लगाने से एलर्जी रेडनेस हो सकती है ये सीरम काफी स्ट्रांग होता है, इसलिए रगड़ने के बजाए 2-3 बूंदें ही फेस पर सिंपल अप्लाई करें विटामिन-सी सीरम को मॉइश्चराइजर से पहले अप्लाई करें. इसके साथ नियासिनामाइड-रेटिनॉल मिक्स ना करें DIY विटामिन-सी सीरम ना लगाएं. किसी अच्छी कंपनी का विटामिन-सी ही खरीदें विटामिन-सी सीरम के बाद सनस्क्रीन ना लगाएं. इसे सिर्फ ठंडी जगह पर ही स्टोर करें