Image Source: Pixabay

क्यों नहीं बना सकते पैंगबर मोहम्मद की तस्वीर?

इस्लाम में पैगंबर और अल्लाह की तस्वीर बनाना पूरे तरीके से वर्जित है

जानकारों के मुताबिक, कुरान की 42वीं सूरह में अल्लाह की तस्वीर न बनाने का जिक्र है

इस सूरह की 42वीं आयत में लिखा है कि अल्लाह ही धरती और जन्नत को पैदा करने वाला है

आयत में आगे लिखा है कि अल्लाह की तस्वीर जैसी कोई चीज नहीं है

कुरान में लिखी इस आयत के आधार पर ही जानकार तस्वीर न बनाने की बात कहते हैं

यही वजह है कि पैगंबर मोहम्मद की कोई तस्वीर नहीं दिखाई जाती

माना ये भी जाता है कि इससे मूर्ति पूजा को बढ़ावा मिलता है

हदीस में भी तस्वीर न बनाने की बात कही गई है

अगर कोई इस नियम को तोड़ता है तो विवाद का कारण बन जाता है