RBI ने अब क्रेडिट कार्ड और UPI को आपस में लिंक करने की सुविधा दे दी है



इससे यूजर्स को काफी फायदे होने वाले हैं



हालांकि साथ ही नुकसान भी हो सकते हैं



फायदे की बात करें तो सबसे पहले चौबीसों घंटे इस्तेमाल करने की सुविधा है



अब यूजर कभी भी और कहीं भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं



दूसरा फायदा ये है कि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना फास्ट हो जाएगा



क्योंकि यूपीआई से पेमेंट करने में कई डिटेल की जरूरत नहीं होगी



दूसरी ओर सबसे बड़ा रिस्क खर्च के बढ़ जाने का है



पेमेंट करने में आसानी होने से यूजर क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं



दूसरा रिस्क नेटवर्क कमजोर रहने पर पेमेंट फेल होने का है