कई वैज्ञानिकों का मानना है कि सोना धरती पर नहीं बना है धरती पर मिलने वाला सोना अंतरिक्ष के उल्कापिंडों से आई धातु है इसी कारण यह धरती के सिर्फ बाहरी हिस्से में मिलता है धरती के अलावा अंतरिक्ष में भी सोना मौजूद है 16-साइकी (16 Psyche) नाम के एस्टेरॉयड पर सोना मौजूद है यह मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीचों-बीच स्थित है इसका आकार आलू की तरह है यह सोना, प्लेटिनम, आयरन जैसे बहुमूल्य धातु से बना है इस एस्टेरॉयड का व्यास लगभग 226 किलोमीटर है इस क्षुद्रग्रह पर खासतौर से लोहे की भरपूर मात्रा है