देवों के देव महादेव में पार्वती बन पूजा बनर्जी ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की पूजा बनर्जी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं इतना ही नहीं एक्ट्रेस दो बार दुल्हन बन चुकी हैं पूजा की दूसरी शादी में उनका बेटा भी शामिल हुआ था दरअसल पूजा ने अपने ही पति से दो बार शादी की पूजा प्रेग्नेंट हो गई थीं ऐसे में उन्होंने 2020 में कुणाल वर्मा संग रजिस्टर्ड मैरिज की शादी के 6 महीने बाद ही पूजा ने बेटे कृशिव को जन्म दिया था 2021 में कपल ने गोवा में पूरे रीति-रिवाज से शादी की इस शादी में पूजा और कुणाल का लाड़ला भी शामिल हुआ था पूजा ने छोटे पर्दे के अलावा बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है