Puja Banerjee की बंगाली स्टाइल में शादी, बिदाई और गृहप्रवेश पूजा-कुणाल की शादी की रस्में बंगाली रीति रिवाज से हुईं बंगाली दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं पूजा कुणाल भी दुल्हे के लुक में कुछ कम नहीं लग रहे थे लाल रंग के जोड़े में बेहद खुश दिखाई दी पूजा कुणाल ने शादी में बंगाली स्टाइल का सेहरा पहना था देखिए बंगाली स्टाइल में कैसे हुई पूजा की बिदाई मांग में लाल सिंदूर सजाए दिखी पूजा बनर्जी पूजा बनर्जी का ऐसे हुआ कुणाल के घर स्वागत पूजा-कुणाल की शादी का गवाह बना बेटा कृशिव