हिंदू धर्म में पूजा-पाठ की परंपरा
सदियों से चली आ रही है.


मान्यता है कि, पूजा-पाठ करने से घर पवित्र रहता है और
देवी-देवताओं का वास होता है.


शास्त्रों में पूजा-पाठ से जुड़े जरूरी नियम बताए गए हैं,
जिनका पालन जरूर करें.


नियमानुसार किए गए पूजा से ही शुभ फल की प्राप्ति होती है
और पूजा सफल मानी जाती है.


पूजा करने के लिए शरीर के साथ मन भी शुद्ध रखें. इसलिए इस
समय मन में कोई बुरे विचार न लाएं.


पूजा में भगवान को उनके प्रिय फूल जरूर चढ़ाएं. लेकिन ध्यान रखें कि
फूल हमेशा ताजे ही हों.


पूजा में जल से भरा कलश हमेशा ईशान
कोण में रखना चाहिए.


पूजा खड़े होकर न करें, बल्कि हमेशा आसन में बैठकर
ही पूजा करनी चाहिए.


पूजा में धूप-दीप जरूर जलाएं. इसके बिना
पूजा अधूरी मानी जाती है.