नियमित पूजा हो या विशेष धार्मिक अनुष्ठान, कोई भी धार्मिक कार्य बिना दीप प्रज्वलित किए पूर्ण नहीं होते हैं. पूजा में तांबा, पीतल, आटा या मिट्टी के दीपक जलाए जाते हैं. क्लेश दूर करने के लिए, सुखी दांपत्य जीवन के लिए, आर्थिक संकट के निवारण के लिए पूजा में आटे का दीपक जलाना शुभ माना गया है. मिट्टी का दीपक जलाने से शनि और मंगल ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं. तांबे की धातु को मंगल ग्रह से जोड़ कर देखा जाता है. मान्यता है कि इस धातु के दीपक जलाने से मनस्थिति बेहतर रहती है. देवी की पूजा में पीतल की धातु का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. पीतल का दीपक जलाने से देवी आयु और आय का आशीर्वाद देते हैं.