अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं

समारोह के लिए आज यानी मंगलवार से ही पूजन विधि शुरू हो रही है

आइए जानते हैं, यहां हम आपको बता रहे हैं आज से लेकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक का पूरा कार्यक्रम

आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रस्में आज से शुरू हो जाएंगी

दशविध स्नान में सभी पांच तत्व- पृथ्वी, जल, तेज, वायु और आकाश को देव प्रतिमा में प्रतिष्ठित किया जाता है

इसके बाद गायों का दान किया जाएगा

17 जनवरी यानी बुधवार को रामलला की मूर्ति लेकर जुलूस अयोध्या पहुंचेगा मंगल कलश में सरयू जल लेकर श्रद्धालु राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे

18 जनवरी को गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा की जाएगी

19 जनवरी को इसके बाद गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा

इस दिन यहां पवित्र अग्नि जलाई जाएगी. इसके बाद नवग्रह की स्थापना और हवन किया जाएगा

राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह को 20 जनवरी को सरयू जल से पवित्र किया जाएगा इसके बाद यहां वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान का आयोजन होगा

21 जनवरी को इस दिन गर्भगृह में स्थापित रामलला की मूर्ति को 125 कलशों से स्नान कराया जाएगा और फिर अंत में उन्हें समाधि दी जाएगी

22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से 1 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा और रामलला के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा